मधुबनी : जिले में भी वायरल फीवर का प्रकोप चरम पर है। इस कारण जिले में हर रोज दर्जनों बच्चे बीमार पड़ रहे हैं।
बीते 72 घंटे में सदर हॉस्पिटल में 6 से 7 दर्जन बच्चों की चिकित्सा इमरजेंसी में की गई। इससे पीड़ित कई बच्चे शिशु वार्ड में भर्ती हैं । शिशु चिकित्सक विनय कुमार ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों वाली माताओं को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।
डॉक्टर ने बताया कि इन्फ़ेक्सन से भी बच्चे बीमार पर रहे हैं। माताओं को चाहिए कि बच्चों को दूध पिलाने से पूर्व व बाद अपने स्तन को धोकर साफ रखें और बच्चे को भी साफ रखें।
Be First to Comment