बेगूसराय के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जहां ममता बनर्जी और राजस्थान सरकार पर निशाना साधा वहीं बरौनी रिफाइनरी के एवीयू 1 में ब्लास्ट को लेकर प्रबंधन से जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
टीएमसी के द्वारा प्रधानमंत्री के सामने ममता बनर्जी का चेहरा होने और राहुल गांधी को फेल बताने के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है ममता लड़े समता लड़े या राहुल लड़े जिसको लड़ना है वह लड़े देश में प्रधानमंत्री का पद रिक्त नहीं है। देश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा किया है मनमोहन सिंह के 10 साल तक के शासन विवादों का रहा है जबकि प्रधानमंत्री मोदी के शासनकाल उम्मीदों से भरा है।
लोगों को मोदी पर भरोसा है फिलहाल पीएम का पद खाली नहीं है जिनको लड़ना है वह लड़े। राजस्थान सरकार द्वारा बाल विवाह को रजिस्ट्रेशन कराने के सवाल पर कहा कि राजस्थान की सरकार ऐसी भूल करेगी तो यह ठीक नहीं है।
मानता। बाल विवाह को प्रोत्साहित करेगी अगर राजस्थान सरकार या ऐसी भूल करेगी तो यह सामाजिक अपराध होगा।
इसके साथ ही बरौनी रिफाइनरी में पिछले दिनों हुए एवीयू 1 में ब्लास्ट को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है।
गिरिराज सिंह रिफाइनरी की जांच टीम के साथ बैठक के बाद कहा कि बरौनी रिफाइनरी के अंदर घटी घटना क्राइम है इसकी तकनीकी जांच किया जा रहा है, प्रशासनिक भूल कहां हुई है इसकी जांच होनी चाहिए यह कोई छोटी घटना नहीं है इसमें जो लोग भी दोषी हैं उस पर प्रशासनिक ही नहीं कानूनी कार्रवाई हो।
Be First to Comment