डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने शहर के सदर अस्पताल में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट को तैयार कर चालू करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
आपको बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा किल्लत ऑक्सीजन की हुई थी। अधिकतर लोगों की मौत अस्पतालों में बेड की कमी और समय पर ऑक्सीजन न मिलने के कारण हुई। कोरोना की तीसरी लहर में दूसरी लहर जैसे हालात पैदा न हो, इसके लिए ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है।
इसी को ध्यान में रखते हुए डीएम ने सदर अस्पताल के नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट को चालू करने का निर्देश दिया। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए डीएम ने स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
आपको बता दें कि पीएम केयर फंड से निर्मित एक हजार पीएस का ऑक्सीजन प्लांट मोतिहारी के सदर अस्पताल में स्थापित किया गया है। वहीं सदर अस्पताल में बन रहे दो दो ऑक्सीजन प्लांट का कार्य भी अंतिम चरण में है।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि मोतिहारी सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की बहुत आवश्यकता थी। बिहार सरकार और केन्द्र सरकार की ओर से यहां दो-दो ऑक्सीजन प्लांट बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भी ऑक्सीजन प्लांट लग गया है। पकड़ीदयाल, चकिया और अरेराज में भी ऑक्सीजन प्लांट तैयार किया जा रहा है।
Be First to Comment