समस्तीपुर में बैंक ऑफ इंडिया में दिनदहाड़े लूट मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से तीन पिस्टल और लूट के 11 लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं।
बैंक लूट की यह घटना बीते 7 अगस्त की है। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलॉथ स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में 16 लाख 76 हजार रुपए अपराधियों से लूट लिए थे।
पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान में जुटी थी। मोबाइल सर्विलांस के आधार पर अपराधियों तक पुलिस पहुंची। एक ही गांव से चार युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया जो उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतेली गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस का कहना है कि पूर्व में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दो बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसमें बिशनपुर में बिहार ग्रामीण बैंक और चांदनी चौक पर एसबीआई में लूट की घटना को अंजाम दिया था।
पूछताछ के दौरान युवक ने कबूल किया कि तीनों बैंक में गांव के ही चारों युवक मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पूछताछ में यह पता चला कि यह लोग पेशेवर अपराधी नहीं है।
यूट्यूब देखकर बैंक लूट की योजना बनाई और तीन बैंक को निशाना बनाकर लूट लिया। सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार के नेतृत्व में विक्रम आचार्य, संजय कुमार, विश्वजीत कुमार, शिव भारती, मुकेश कुमार, संदीप पाल, रजनीश कुमार के साथ डीआईयू टीम शामिल थी।
Be First to Comment