Press "Enter" to skip to content

सीतामढ़ी : पॉलीथिन वितरण नहीं होने पर हंगामा, लोगों ने एनएच 77 जाम कर की नारेबाजी

सीतामढ़ी। पॉलीथिन वितरण नहीं होने पर डुमरा प्रखंड के ग्रामीणों ने एसपी आवास के पास एनएच 77 जामकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

लोगों का कहना था कि प्रखंड कार्यालय परिसर में पॉलीथिन मिलना था लेकिन अंचलाधिकारी की लापरवाही के चलते पॉलीथिन वितरण नहीं हुआ। जिससे नाराज लोगों ने सीओ को घेरकर प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद किया।

मौके पर डुमरा थाना की पुलिस ने भीड़ को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। मौके पर महिला कौशल्या देवी ने कहा कि बाढ़ और बरसात से ं उनका घर क्षतग्रिस्त हो गया है जिससे उन्हें रहने में दक्कित हो रही है। सरकार द्वारा जो पॉलीथिन दी जानी थी, वह नहीं दी गई है।

वृद्ध ग्रामीण रामजी शर्मा ने कहा कि वे पिछले कई दिनों से पॉलीथिन के लिए डुमरा कार्यालय आ रहे है लेकिन यहां के लोगों द्वारा कहा गया कि आवेदन पर मुखिया से नहीं कर्मचारी से साइन कराकर लाइए तब मिलेगा।

उधर डुमरा सीओ चंद्रजीत प्रकाश ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों द्वारा गुमराह किया गया जबकि सभी लोगों को पॉलीथिन मिल रहा है।

बारिश में जिनका घर गिर गया हो या पानी घुस गया हो ऐसे लोगों के लिए सरकार द्वारा पॉलीथिन मुहैया कराया गया है। यह तभी संभव है जब वहां के कर्मचारी रिपोर्ट बनाकर सत्यापित करेंगे तभी उनको पॉलीथिन दी जाए। अभी तक कर्मचारी को पूर्ण रिपोर्ट नहीं आया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *