सीवान में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव को लेकर डीएम अमित कुमार ने प्रेस वार्ता की।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिले में कुल 10 चरणों में मतदान किया जाना है। कुल 283 पंचायतों में 283 मुखिया, 283 ग्राम कचहरी सरपंच, 3889 ग्राम पंचायत सदस्य, 3889 ग्राम पंचायत पंच, 41 जिला परिषद सदस्य और 395 पंचायत समिति सदस्य का निर्वाचन होना है।
मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। जिले में 3993 मतदान केंद्र बनाए गए है जिसमें मूल मतदान केंद्र 3804, सहायक मतदान केंद्र 104 और 85 चलंत मतदान केंद्र बनाए गए है। जिला स्तर पर कुल 22 कोषांगों का गठन किया गया है।
ब्रजगृह और मतगणना स्थल के लिए डायट सीवान, सीवान सी.टी.ई. भवन, वी.एम. हाईस्कूल और डीएवी कॉलेज सीवान को अधिग्रहित किया गया है। शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक मतदान भवन पर स्टैटिक बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
इसके अतिरिक्त चार स्तर पर गश्ती दल, सेक्टर, जोनल और सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। मतदान के दौरान शिकायतों का निष्पादन के लिए प्रखंड, अनुमंडल और जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जा रहा है।
जिले के सभी बॉर्डर एरिया में कार्रवाई करने के लिए संबंधित पड़ोसी जिलों को सील किया जाएगा। निर्वाचन प्रक्रियाओं के दौरान निर्वाचन गतिविधियों में संलग्न प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाएगा।
Be First to Comment