सीतामढ़ी जिले में अब वीआईपी लोग भी सुरक्षित नहीं हैं। जिले की मुख्य सड़क पर रात के 12 बजे एक चिकित्सक के क्लिनिक में घुस अपरा’धियों ने अंधाधुंध फाय’रिंग की।
अपरा’धियों की फाय’रिंग में डॉक्टर बुरी तरह जख्मी हो गये। इस दौरान क्लिनिक में काम कर रही एक महिला कर्मी की ह’त्या कर दी गयी।
चिकित्सक डॉ. शिवशंकर महतो को तीन गोलियां लगी हैं। क्लिनिक की कर्मचारी ्रसुरसंड थाना क्षेत्र के सुतिहारा गांव निवासी अंकित पांडेय की पत्नी बबली पांडेय को पांच गोलियां लगी हैं। एक निजी क्लिनिक में चिकित्सक का इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चिकित्सक श्री महतो अपनी पत्नी डॉ शबनम के अलावा स्टाफ सुरेश कुमार, मुन्ना कुमार, बबली और चालक प्रभास के साथ अपने नवनिर्मित क्लिनिक को देखकर शंकर चौक से वापस लौटे थे।
इसी दौरान आईबी के सामने स्थित अपने क्लिनिक में पहुंचते ही पूर्व से घात लगाए चार अपराधियों ने गाड़ी से उतरते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। तीन गोली डॉ महतो को और पांच गोली बबली को लगी। बबली की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। चालक की तेजी के कारण अन्य लोग सुरक्षित बच सके।
घटना के बाद आनन फानन में चिकित्सक को डॉ प्रवीण कुमार के नवजीवन हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉ प्रवीण के अलावे सूचना पर पहुंचे डॉ वरुण ने इलाज शुरू कर दिया। हालांकि अभी भी डॉक्टर की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
सूचना पर पहुंचे सीतामढी एसपी हरकिशोर राय, डीएसपी सदर रमाकांत उपाध्याय, नगर थानाध्यक्ष विकास कुमार राय और मेहसौल प्रभारी मुसीर अली ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी।
सूत्रों की माने तो पुलिस संदेह के आधार पर चिकित्सक के भतीजे को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। मामला जमीन विवाद से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। वैसे चिकित्सक पूर्व से भी पारिवारिक विवाद से जूझ रहे हैं।
पहली पत्नी से तलाक के बाद वे अपने क्लिनिक में कार्यरत एक महिला कर्मी से अन्तरधर्म शादी कर चुके है। उसकी महिला के साथ क्लिनिक चला रहे हैं। पुलिस इन सभी बिन्दुओं पर ध्यान देते हुए जांच में जुट गई है।
Be First to Comment