जहानाबाद जिले में पुलिस हिरासत में युवक की मौ’त पर अब राजनीति शुरू हो गयी है। शनिवार को भाकपा माले ने पुलिस जुल्म के खिलाफ शहर में प्रतिशोध मार्च निकाल।
बीते पांच अगस्त को घोषी थाने में गिरजेश कुमार नामक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। कुछ दिन पहले परसबीघा थाने के गोविंद मांझी की भी जेल में मौत हो गई थी।
दोनों घटनाओं ने को भाकपा माले ने पुलिस का जुल्म बताते हुए प्रतिरोध मार्च निकाला। इस दौरान नेताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। घोसी के विधायक रामबली यादव भी प्रतिशोध मार्च में शामिल हुए।
घोसी के विधायक रामबली यादव ने कहा कि जिस तरह से पुलिस आम लोगों पर कहर बरपा रही है, यह काफी निंदनीय है। पुलिस की कस्टडी में दो व्यक्ति की मौ’त यह दर्शाती है कि जहानाबाद और बिहार की पुलिस बेलगाम हो चुकी है।
Be First to Comment