Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में योजनाओं के क्रियान्वयन में बरतें पारदर्शिता : मंत्री

मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच परिसर में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण हर हाल में 15 दिन के अंदर पूरा किया जाए। निर्माण में विलंब होने पर सम्बन्धित अधिकारियों पर उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी। ये बातें पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार के मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री ्रमुकेश सहनी ने समाहरणालय के सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में कही।

मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, आईसीडीएस, पंचायती राज, आपूर्ति विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, कल्याण विभाग, शिक्षा एवं कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता रखें ताकि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिल सके।

उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। आपदा प्रबंधन की समीक्षा के दौरान बाढ़ की स्थिति विशेषकर राहत व बचाव कार्य, पॉलिथीन सीट वितरण, सामुदायिक रसोई का संचालन और संसाधन मानचित्रण की समीक्षा की गई। आपदा प्रबंधन द्वारा किए गए कार्य पर उन्होंने संतुष्टि व्यक्त की। बाढ़ के समय चारा वितरण न होने के कारण मंत्री ने नाराजगी भती जतायी।

आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान उठाव किये गए व वितरित तेल की मात्रा, नई अनुज्ञप्ति निर्गमन की स्थिति की समीक्षा की गई। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत खाद्यान्न का आवंटन ,उठाव एवं वितरण से संबंधित समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में मंत्री ने कहा कि शिकायतों के निवारण की दिशा में ठोस कार्रवाई करें। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिला पंचायती राज की भी समीक्षा की गई। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया गया कि नल जल योजना के तहत जिले में कुल लक्षित वार्ड 4585 के विरूद्ध 4556 वार्डो में कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जो कि कुल का 99.4 प्रतिशत है। 29 वार्डो में कार्य चल रहा है।

कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि खरीफ- 2021 में फसल आच्छादन का कुल लक्ष्य 149890 हेक्टेयर के विरुद्ध 103526 हेक्टेयर की उपलब्धि है जो कि 69% है। ्रफसल आच्छादन का लक्ष्य /उपलब्धि का प्रखंड वार ब्यौरा भी उपलब्ध कराया गया। कृषि विभाग के अंतर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। निर्देश दिया गया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरती जाए ताकि किसानों को इसका शत-प्रतिशत लाभ मिल सके।

मनरेगा की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 112534 व्यक्तियों को काम उपलब्ध कराया गया जबकि 22517 व्यक्तियों को जॉब कार्ड निर्गत किया गया। मनरेगा अंतर्गत मजदूरी मद में कुल व्यय, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण ,जिला स्तर पर मजदूरों का स-समय भुगतान वृक्षारोपण कीअद्यतन स्थिति, जिला जल एवं स्वच्छता के अंतर्गत सामुदायिक शौचालय /शौचालय निर्माण की समीक्षा की गई साथ ही जल- जीवन -हरियाली की भी समीक्षा की गई। माननीय मंत्री ने कहा कि जल- जीवन -हरियाली अभियान एक महत्वकांक्षी अभियान है। इसके अंतर्गत जितने भी अवयव हैं ,इन अवयवों में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने की दिशा में प्रभावी कार्य करना सुनिश्चित की जाए।

बैठक में कोविड-19 की दूसरी लहर के समय स्वास्थ विभाग द्वारा किए गए विभिन्न कार्य , कोविड-19 जांच, चिकित्सा व्यवस्था एवं प्रबंधन, पॉजिटिव मरीजों की अद्यतन स्थिति, ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण इत्यादि की समीक्षा की गई। एसकेएमसीएच परिसर में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट में अप्रत्याशित विलंब पर उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देश दिया कि 15 दिन के अंदर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।यदि ऐसा नहीं होता है तो संबंधित पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।

बैठक में इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, कल्याण विभाग ,आईसीडीएस इत्यादि की भी समीक्षा की गई एवं महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। बैठक में अपर समाहर्ता -राजस्व राजेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा डॉ अजय कुमार, प्रभारी उप विकास आयुक्त चंदन चौहान,सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी ,जिला आपूर्ति अधिकारी ,डीसीएलआर पूर्वी एवं पश्चिमी ,जिला जनसंपर्क अधिकारी ,डीपीओ आईसीडीएस चांदनी सिंह,जिला शिक्षा पदाधिकारी, के साथ विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from GENERALMore posts in GENERAL »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PoliticsMore posts in Politics »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *