Press "Enter" to skip to content

आप वि’धायक का कांग्रे’स पर बड़ा आ’रोप, कै’प्टन अमरिंदर सिंह पंजा’ब में कां’ग्रेस के नहीं भा’जपा के मुख्य’मंत्री

आम आदमी पार्टी ने पंजाब के मुख्य’मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भा’जपा का मुख्’यमंत्री कहकर हमला बोला है। आप प्रवक्ता राघव चड्ढा ने आरोप लगाया है कि कि’सानों के अंदोल’न को कुचलने में भा’जपा के बराबर ही कैप्टन अमरिंदर सिंह भी जिम्मे’दार है। प्रधान’मंत्री के साथ उनकी दोस्ती है, जिस’के चलते दोनों मिल’कर किसानों को ठग रहे है। उन्होंने कहा कि किसानों को दिल्ली में जहां भी आं’दोलन करना है उन्हें उसकी अनुमति दी जाएं। आप कि’सानों की सेवा’दार की तरह पूरी सेवा करेगी और उनके खाने, रहने व पानी सभी व्यव’स्था करेगी।

पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाद’दाता सम्मे’लन में राघव चड्ढा ने कहा कि मैं ऐसे तथ्य रख रहा हूं जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि पंजाब के मुख्’यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा के साथ मिले हुए है। पहला कि कांग्रेस ने 2019 के चुना’वी घोषणा पत्र के सेक्शन 7 में इन तीनों कानू’न को लागू करने की बात कही है। दूसरा केंद्र सर’कार ने एक हाई पावर कमेटी बनाई थी ताकि कानून का प्रस्ता’व लाने से पहले व्यापक चर्चा हो जाए। जिसमें देश के कई मुख्य’मंत्रियों को बुलाया गया। उसमें पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर भी शामिल थे। कैप्ट’न अमरिंदर सरकार ने इस समिति में रहते हुए तीनों का’नूनों को पास करने के लिए अपनी सहमति दी थी।

राघव चड्ढा ने कहा कि फ’रवरी 2020 में जब कि’सानों को पता चला कि का’नून आ रहा है तो चंडीगढ़ स्थित किसान भवन में एक सर्व’दलीय बैठक बुलाई गई। उस बैठक में कांग्रेस की ओर से पंजाब विधा’नसभा का सत्र बुला’कर केंद्र सरकार के काले कानूनों पर विशेष सत्र बुला’कर चर्चा करेंगे, मगर वह सत्र नहीं बु’लाया गया। राघव चड्ढा ने कहा कि आज हम देख रहे हैं कि जब देश का कि’सान केंद्र में बैठी भाजपा सर’कार से अपना विरोध दर्ज कराने के अधि’कार की लड़ाई लड़ रहा है।

जबकि कैप्टन अमरिंदर ने बयान दिया कि देश के गृह’मंत्री अमित शाह जो कह रहे हैं, वह ठीक कह रहे हैं। देश के गृह’मंत्री अमित शाह की बात कि’सान भाई-बहन मानें, जो गृह’मंत्री अमित शाह कह रहे हैं कि आप बुरा’डी ग्राउंड जाइए। आप उनकी बात मान लीजिए और उन’का प्रस्ताव स्वीका’र करिए। उन्होंने कहा कि इससे साफ हो जाता है कि शुरू’आत से ही पंजाब के मुख्यमं’त्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा के साथ मिलकर किसानों के आंदोल’न को खत्म करना चाहते है।

Share This Article
More from PUNJABMore posts in PUNJAB »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *