पश्चिम बंगाल राज्य के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी जारी की है।

विभिन्न सांस्कृतिक विषय किस प्रकार स्कूली शिक्षा का हिस्सा बन सकते हैं, पढ़ाते समय किन पहलुओं को ध्यान में रखना होगा, यह सब केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से सिखाया जाएगा।





राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में पाठ्यपुस्तकों से परे सीखने पर विशेष जोर देने का आह्वान किया गया है। यह प्रशिक्षण विभिन्न राज्यों के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के शिक्षकों को प्रदान किया जाएगा।





छात्रों को पाठ्यपुस्तकों की पढ़ाई से परे विभिन्न विषय पढ़ाए जा सकते हैं। इससे कक्षा के बाहर छात्रों के लिए सीखना अधिक रोचक हो सकेगा।
Be First to Comment