सीमावर्ती क्षेत्र के लौकहा, ललमनियां व बलूवा बॉर्डर पर एसएसबी जवानों ने चौकसी बढ़ा दी है. प्रत्येक आने जाने वाले लोगों को रोककर सघन जांच कर जाने दिया जा रहा है.

थानीय पुलिस भी अलर्ट है. खासकर भारत नेपाल सीमा खुली रहने के कारण सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. जगह जगह बॉर्डर इलाके में डॉग स्क्वायड भी लगाया गया है.



किसी भी संदिग्ध आदमी को देखते ही पूछताछ की जा रही है. सत्यापन के बाद ही छोड़ा जा रहा है. श्रीरामपुर, धनुषी, लौकहा तथा अरनामा एसएसबी हाई अलर्ट मोड पर बताया गया है. कई जगह नेपाल से लगने वाली सड़क पर नाका लगाकर जांच की जा रही है.





Be First to Comment