Press "Enter" to skip to content

अभी और चढ़ेगा पारा, पछुआ हवा छुड़ाएगी पसीना

मौसम का रुख इस बार कुछ ज्यादा ही तल्ख हो गया है. पिछले तीन दिनों से तापमान का पारा तेजी से उपर चढ़ता जा रहा है. इस पर चल रहे हीट वेव ने जीना मुहाल कर रखा है. इससे निजात का दूर-दूर तक आसार भी नजर नहीं आ रहा है.

गर्म पछुआ के कारण घर के भीतर भी सुकून नहीं मिल रहा है. पंखा की हवा भी भाप की तरह महसूस हो रही है. कमरे में लगा बिस्तर देर रात तक ठंडा नहीं हो पाता, लिहाजा लोगों के दिन का चैन व रातों का सुकून छिन गया है. इस विकराल हुए मौसम से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

शुक्रवार की सुबह से ही इसका एहसास होने लगा था. आसमान में सूरज की चमक कुछ ज्यादा ही नजर आ रही थी. सुबह नौ बजे से आसमान से आग सी बरसने लगी. मजबूरन लोगों को वापस अपने कदम घर के भीतर खींच लेने पड़े.

घर के भीतर का तपामान 40 डिग्री रह रहा है. बाहर का तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच गया है. इस पर चल रहे हीट वेव से बदन झुलसता महसूस हो रहा है. दोपहर से पहले ही सड़कें सूनी पड़ जाती हैं. मुख्य सड़कों से लेकर शहर की सड़कों पर भी इक्का-दुक्का वाहन ही चलते नजर आये.

राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान लोगों को और चिंता में डाल दिया है. शुक्रवार को जारी एडवाइजरी के अनुसार तापमान में अभी और वृद्धि के आसार हैं. 10 से 14 मई तक के पूर्वानुमान के मुताबिक उच्चतम तापमान का पारा 43 डिग्री के पार पहुंचने की संभावना है.

न्यूनतम तापमान 29 से 32 डिग्री तक रह सकता है. इस अवधि में 03 से 10 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार में पछुआ हवा चलेगी. इतना ही नहीं हवा में नमी की मात्रा अधिक रहने की वजह से गर्मी ज्यादा महसूस होगी.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *