गया में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारियों का जायजा लेने 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आयेंगे. इनके साथ मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा व डीजीपी विनय कुमार सहित मुख्यमंत्री सचिवालय से संबंधित कई विभागों के प्रधान सचिव मौजूद रहेंगे.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. सोमवार को डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आनंद कुमार बिपार्ड सहित ऐसे सभी स्थानों का निरीक्षण किया, जहां-जहां मुख्यमंत्री का दौरा होना है.

इस दौरान डीएम ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के शांतिपूर्ण और सफल आयोजन के उद्देश्य से बिपार्ड के निरीक्षण के दौरान आयोजन स्थल पर सुरक्षा प्रबंधों की बारीकी से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक तैयारियों पर व्यापक विचार-विमर्श किया.


उन्होंने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि अतिथियों, खिलाड़ियों व दर्शकों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कमी नहीं हो. इसके साथ ही सुरक्षा उपायों को और अधिक प्रभावी और सुदृढ़ बनाने के लिए उन्होंने अधिकारियों को अहम निर्देश दिया, ताकि यह आयोजन उच्चतम मानकों की उत्कृष्टता और सुरक्षा के साथ संपन्न हो सके.




Be First to Comment