बिहार में गर्मी ने रफ्तार पकड़ ली है और अब यह आम जनजीवन के लिए चुनौती बनती जा रही है. राज्य के कई जिलों में दिन के साथ-साथ रातें भी गर्म रहने लगी हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि आने वाले 2 से 3 दिन मौसम के लिहाज से बेहद तकलीफदेह हो सकते हैं.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने हीट वेव और वॉर्म नाइट के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. खासकर दक्षिण और पश्चिम मध्य बिहार के जिलों में भीषण लू चलने की प्रबल संभावना है.


राज्य में सुबह से ही सूरज आग उगल रहा है और उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. धूप में बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है. गया में 22 अप्रैल को अधिकतम तापमान 42.8°C दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे ज्यादा था.


बक्सर, डेहरी, औरंगाबाद, पटना, छपरा जैसे जिलों में भी पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. सीवान, सारण, पटना, जहानाबाद और गया जैसे जिलों में ‘हॉट डे’ घोषित किया गया है.


वहीं, वाल्मिकीनगर, मोतिहारी, शिवहर, गोपालगंज जैसे जिलों में भी लू का असर तेज हो सकता है. रात को भी तापमान ज्यादा रहने से वॉर्म नाइट की स्थिति बनी रहेगी, जिससे लोगों को नींद में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Be First to Comment