Press "Enter" to skip to content

खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, बिहार में यहां होगा ‘खेलो इंडिया’

हॉकी और सेपकटकरा विश्वकप के बाद बिहार अब खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी करने जा रहा है। चार से 15 मई तक होने वाले इस खेल के लोगो एवं शुभंकर का अनावरण होगा।

पटना के ज्ञान भवन में शाम छह बजे मुख्मंत्री नीतीश कुमार इसका अनावरण करेंगे। वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया शामिल होंगे। इसके लिए सारी तैयारी पूरी हो चुकी है।

खेल विभाग की ओर से बताया गया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 के तहत अलग-अलग शहरों में हॉकी, बॉक्सिंग, भारोत्तोलन, कबड्डी, टेबल टेनिस, खो-खो, फुटबॉल व तलवारबाजी जैसे खेलों का आयोजन किया जाना है। 

खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर राज्य के खेल परिसरों को मानकों के अनुरूप अपग्रेड करने का कार्य किया जा रहा है। पटना, राजगीर, गया, भागलपुर और बेगूसराय इसकी मेजबानी करेंगे। इसके लिए भवन निर्माण विभाग द्वारा खेल मैदानों की बुनियादी ढांचों का विकास और एथलीटों के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए स्थल की तैयारियां तेजी से की जा रही है।

इनमें खेल परिसरों को अपग्रेड करना, वीआईपी गैलरी का नवीनीकरण, लाइटिंग, बाउंड्री बॉल निर्माण, हॉस्टल, शौचालय आदि जरूरी सुविधाएं विकसित की जा रही है। 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *