बिहार के 24 जिलों में भारी बारिश और ठनका गिरने को लेकर चेतावनी जारी की गई है. तेज आंधी-तूफान की भी संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को प्रदेश के उत्तर बिहार और दक्षिण पूर्व भाग के जिलों में कुछ जगहों पर मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाएं चलने की आशंका है. 40-50 किलोमीटर की स्पीड से हवा चल सकती है. हालांकि, न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़त देखने को मिली है.


जिन जिलों में बारिश, ठनका और तेज हवा को लेकर अलर्ट जारी किया है, उनमें शिवहर, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, छपरा, सहरसा, कटिहार, मुंगेर, बांका, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, सीवान, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, भागलपुर, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, वैशाली, खगड़िया, जमुई और दरभंगा शामिल हैं.


इन सभी जिलों और आसपास के इलाकों में तेज बारिश होने और धूल भरी आंधी की संभावना जताई गई है. वहीं पटना में शनिवार को तेज धूप निकलने की वजह से दिन के तापमान में 2.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. न्यूनतम तापमान भी बढ़ा.


Be First to Comment