17 जोड़ी इंटर जोनल स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। वहीं, समस्तीपुर मंडल और दानापुर मंडल के कुछ स्टेशनों पर कई ट्रेनों को अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है।

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों के मध्य चलायी जा रही 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। इन ट्रेनों का ठहराव, समय और मार्ग पूर्ववत् रहेगा।

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर समस्तीपुर मंडल के मां जगदंबा नवादा हाल्ट पर दरभंगा और हरनगर के मध्य चलने वाली दो जोड़ी डेमू पैसेंजर ट्रेन 75291/75280 और 75293/75294 दरभंगा-हरनगर-दरभंगा डेमू पैसेंजर का समस्तीपुर मंडल के मां जगदंबा नवादा हाल्ट पर चैती नवरात्रि के अवसर पर दिनांक 02.04.2025 से 01.05.2025 तक एक मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया जा रहा है।


इनका विवरण-
1. गाड़ी सं. 75280 हरनगर-दरभंगा डेमू पैसेंजर 05.40 बजे मां जगदंबा नवादा हाल्ट पर पहुंचेगी तथा 05.41 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
2. गाड़ी सं. 75291 दरभंगा-हरनगर डेमू पैसेंजर 09.59 बजे मां जगदंबा नवादा हाल्ट पर पहुंचेगी तथा 10.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
3. गाड़ी सं. 75294 हरनगर-दरभंगा डेमू पैसेंजर 15.24 बजे मां जगदंबा नवादा हाल्ट पर पहुंचेगी तथा 15.25 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
4. गाड़ी सं. 75293 दरभंगा-हरनगर डेमू पैसेंजर 17.36 बजे मां जगदंबा नवादा हाल्ट पर पहुंचेगी तथा 17.37 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।


Be First to Comment