देश के ज्यादातर हिस्सों में होली 14 मार्च, 2025 को मनायी जाएगी। लेकिन कुछ स्थानों पर होली का त्योहार 15 मार्च, 2025 को मनाया जाएगा। ऐसे में सीबीएसई के छात्रों को 15 मार्च 2025 को होने वाली 12वीं की हिंदी कोर और हिंदी ऐच्छिक परीक्षा में किसी कारणवश शामिल होने में दिक्कत हो सकती है। ऐसे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है।

सीबीएसई ने इन छात्रों को विशेष परीक्षा का अवसर देने का फैसला किया है। उन्हें अब बोर्ड विशेष परीक्षा का मौका देगा। जिस राज्य में 15 मार्च तक होली का त्योहार मनाया जाएगा होली के दिन छात्र अपने परिवार के साथ त्योहार मना रहे होंगे और परीक्षा में शामिल होने के लिए वे उपलब्ध नहीं होंगे।




Be First to Comment