MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2020 में जिले में मतदान के प्रतिशत में वृ’द्धि हो, विशेषकर शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़े इस बाबत स्विप कोषांग मुजफ्फरपुर के द्वारा बड़े पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में आज चेंबर ऑफ कॉमर्स मुजफ्फरपुर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ जागरू’कता कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह, उप विकास आयुक्त सुनील कुमार झा, आईसीडीएस डीपीओ ललिता कुमारी, डीपीआरओ कमल सिंह, सहायक निदेशक बाल संरक्षण उदय कुमार झा सहित चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सचिव तथा सदस्यगण के अलावे बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जागरू’कता कार्यक्रम शहर से लेकर गांव स्तर तक चलाया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के मद्देनजर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सम्मानित सदस्यों के साथ जागरू’कता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत ब’ढ़े इस बाबत चेंबर ऑफ कॉमर्स से सहयोग की अपेक्षा है। कहा कि न केवल वे लोग मतदान में अपनी सहभा’गिता सुनि’श्चित करें बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी अपने मताधि’कार का प्रयोग करने के लिए प्रे’रित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्रों पर सुर’क्षित मतदान की व्यवस्था सुनि’श्चित की गई है। कहा कि कोविड-19 को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विस्तृत दिशा निर्दे’श का अनुपालन निर्वाचन के हर स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रति मतदान केंद्र वोटर्स की संख्या घ’टाई गई। अभी प्रति मतदान केंद्र औसतन 700 वोटर्स हैऔर मतदान की अवधि में वृ’द्धि करते हुए सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान का समय तय किया गया है।
कोरो’ना के संदि’ग्ध या पॉजि’टिव मतदान के अंतिम घंटे अपना मत गि’रा सकेंगे। सभी मतदान केंद्रों को एक दिन पूर्व सेनीटा’इज कराया जाएगा। इंट्री पॉइंट पर थर्मल स्कै’निंग की जाएगी। मतदाताओं को एक ग्लव्स भी दिया जाएगा। मतदान कर्मियों को कोविड-19 सुर’क्षा किट उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरो’ना से ड’रने की आवश्यकता नहीं है। बल्कि सत’र्क रहें और सुर’क्षित मतदान के लिए सपरिवार मतदान केंद्र पर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
वही उप विकास आयुक्त सुनील कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा कि कोरो’ना संक्र’मण से ब’चाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा मुक’म्मल तैयारी की गई है। जिले के सभी मतदाता नि’श्चिंत होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभा’गिता सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, सचिव तथा अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया साथ ही उनके द्वारा आह्वान किया गया कि विधानसभा चुनाव में चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा मतदान के प्रतिशत में वृ’द्धि के बाबत हर स्तर पर जिला प्रशासन को सहयोग करने के लिए तत्पर है। कार्यक्रम के अंत में हस्ता’क्षर अभि’यान चलाया गया तथा सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी के माध्यम से लोगों से वोट देने की अपी’ल भी की गई। कार्यक्रम में मंच संचालन डीपीओ आईसीडीएस ललिता कुमारी ने किया।
Be First to Comment