MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : मंगलवार को वीर पशुपति के 60वीं शहा’दत दिवस के अवसर पर तिरहुत रेंज जिलों के 22 पुलिसकर्मियों को आज मुजफ्फरपुर रेंज आईजी सभागार में ‘वीर पशुपति पदक’ से सम्मानित किया गया. पुलिस महानिरीक्षक गणेश कुमार ने पुलिसकर्मियों को मेडल और प्रमाण पत्र सौंप कर उन्हें सम्मानित किया. यह पुरस्कार वीर पशुपति के 60वीं शहा’दत दिवस पर हर वर्ष अप्रैल में दिया जाता रहा है, लेकिन वै’श्विक महामा’री कोरो’ना के मद्देनजर सादे समारोह में मनाते हुए इसे प्रदान किया गया.
इस मौके पर रेंज आईजी गणेश कुमार ने कहा की वीर पशुपति जी की शहा’दत और उनकी या’द में यह दिवस हर वर्ष मनाया जाता है और इस मौके पर बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाता है. उन्होंने रेंज के सभी जिलों के पुलिसकर्मियों को संदेश देते हुए कहा अपने क्षेत्र में बेहतर से बेहतर कार्य करें और अपरा’धियों व अवां’छित त’त्वों के खि’लाफ विधिस’म्मत स’ख्त क़ा’नूनी का’र्रवाई करें. जनता की बात सुनें, उनसे अच्छा व्यव’हार रखें. जनता के प्रति न’रम रुख अख्ति’यार करते हुए फरिया’दियों के साथ न’म्रता से पेश आयें.
आईजी श्री कुमार ने पुलिसकर्मियों को सन्देश देते हुए कहा की अपरा’धमुक्त समाज बनाने को लेकर कृत संक’ल्पित रहें और इसी संक’ल्प के साथ अपना बेहतर देने का हरसं’भव प्रया’स करें. बेहतर और ईमा’नदारी के साथ काम करने वाले एक सिपाही से लेकर एसपी और वरीय पदाधिकारियों के साथ पूरा पुलिस विभाग ख’ड़ा है. मौके पर मुजफ्फरपुर जिले के एसएसपी जयंतकांत, सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
‘वीर पशुपति पदक’ पुरस्कार के लिए मुजफ्फरपुर जिले से इंस्पेक्टर सोना प्रसाद, इंस्पेक्टर नवीन कुमार, दारोगा नरेंद्र कुमार, जमादार मधुसूदन पासवान, सिपाही सुनील कुमार सिंह और महिला सिपाही हर्षिता कुमारी का चयन किया गया था, जिन्हें रेंज आईजी गणेश कुमार ने सम्मानित किया. इसके अलावा वैशाली से इंस्पेक्टर रोहन कुमार, दारोगा विनय प्रताप सिंह, अमरेंद्र कुमार, जमादार ज्ञान्ती कुमारी, हवलदार गोरखनाथ चौबे, सीतामढ़ी जिले के दारोगा अमिता सिंह, सुभाष मुखिया, जमादार दिवसकांत चौधरी, सिपाही मनीष कुमार और सन्नी कुमार को पुरस्कृत किया गया. शिवहर जिला से इंस्पेक्टर श्रीकांत प्रसाद सिन्हा, दारोगा जितेंद्र महतो, शंकर सिंह, जमादार रामदेव सिंह व सिपाही मनीष कुमार भारती भी सम्मानित किये गए.
Be First to Comment