भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पर 1710 करोड़ रुपये की लागत से बने रहे 3.16 किलोमीटर फोरलेन पुल के गिरे हुए हिस्से को निर्माण कंपनी एसपी सिंगलवा अपने खर्च पर बनाएगी। शुक्रवार को इस बात की जानकारी एसपी सिंगला कंपनी की ओर से पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति पार्थ सारथी की खंडपीठ को दी गई। हाईकोर्ट ने कहा कि पुल का एक बड़ा हिस्सा गिर जाने को लेकर कई केस दायर हैं। सभी केस पर एक साथ सुनवाई की जाएगी।
राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता पीके शाही ने कोर्ट को बताया कि निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिर जाने के बाद अपर मुख्य सचिव के साथ हुई बैठक में कंपनी ने अपने खर्च पर टूटे हुए हिस्से को बनाने के लिए तैयार होने की बात कही है। उन्होंने पुल के नक्शा को कोर्ट में पेश कर उसके बारे में पूरी जानकारी दी। कंपनी की ओर से कोर्ट में दी गई जानकारी को शपथ पत्र पर देने का आदेश दिया गया। साथ ही अगली तारीख पर कंपनी के एमडी को कोर्ट में उपस्थित रहने को कहा गया।
गौरतलब है कि सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल का निर्माण 2015 में शुरू हुआ था। पुल निर्माण का कार्य 2019 मे पूरा होना था। लेकिन पुल दो बार गिर चुका है। इस मामले में हाईकोर्ट ने गंभीर रुख अख्तियार करते हुए कंपनी को 2014 से मार्च 2023 तक वर्तमान परियोजना से संबंधित बैलेंस शीट और कंपनी के रजिस्ट्रार के समक्ष प्रस्तुत अपनी वार्षिक रिपोर्ट को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था। इस मामले पर अगली सुनवाई 25 अगस्त को होगी।
Be First to Comment