बिहार: बिहार के 25 शहरों में अधिकतम तापमान में बुधवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने राज्य के 22 शहरों/जिलों में गुरुवार को भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है। इनमें 11 जिलों में भीषण हीटवेव (लू) का औरेंज अलर्ट है और पटना सहित 11 जिलों में हीटवेव की चेतावनी है। जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी नहीं किया गया है, वहां भी कमोबेश ऐसे ही हालात रहने वाले हैं। इस बीच मौसम विभाग ने 10 जून से प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई है।
किशनगंज (39.5) व मुजफ्फरपुर (39.4) को छोड़कर राज्य में कहीं भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम नहीं है। मौसम विभाग की ओर लोगों को प्रचंड गर्मी से एहतियात बरतने की अपील की गई है। दोपहर के समय लोगों को अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। लोगों को पर्याप्त पानी और सिर ढंककर धूप में बाहर जाने की सलाह दी गई है।
बुधवार को राज्य में सर्वाधिक गर्म शेखपुरा रहा, जहां अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री दर्ज किया गया। बुधवार को पटना में 1.4 डिग्री पारा ऊपर चढ़ा। पटना में इस जून तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ तापमान की स्थिति रही। बुधवार को पटना का पारा इस सीजन में सर्वाधिक 43.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह पिछले चार सालों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान है। इससे पहले वर्ष 2019 में 15 जून को तापमान 45 डिग्री के पार पहुंचा था। बुधवार को प्रचंड गर्मी से दोपहर में कई सड़कों पर सन्नाटे की स्थिति रही। घर में पंखे की हवा में भी लू का एहसास होता रहा।
10 तक राहत नहीं
राज्य में फिलहाल 10 जून तक राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। 10 जून से उत्तर बिहार के कुछ शहरों में ठनका व आंशिक बादलों की आवाजाही संभावित है। इससे 11 जून के बाद दक्षिण बिहार के कुछ शहरों के तापमान में आंशिक गिरावट आ सकती है।
Be First to Comment