पटना: छपरा में ज़ह’रीली शरा’ब कां’ड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद अब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का भी बयान सामने आया है। 45 लोगों की मौ’त पर तेजस्वी ने भी यही बात दुहराई है जो सीएम नीतीश ने कहा था। डिप्टी सीएम ने कहा कि जो गलत करेगा उसका नतीजा भी गलत ही होगा। उन्होंने कहा कि जब गोपालगंज में घट’ना हुई थी तब भारतीय जनता पार्टी ने क्यों मौन धारण किया था?
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष के लोगों का बिहार विधानसभा में जो रवैया है वह बिल्कुल ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा था कि सबसे ज्यादा जह’रीली श’राब से पिछले 4 सालों में मौ’त अगर हुई है तो भाजपा शासित प्रदेशों में हुई है। पिछले 4 सालों में बिहार से ज्यादा गुजरात में मौ’त हुई है तो क्या देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री इस्तीफा देंगे ?
बीजेपी के छपरा दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ये लोग जहां जाएंगे सिर्फ माहौल खराब करेंगे। बीजेपी के मंत्री के भाई के यहां भी शरा’ब मिला था लेकिन इसपर कोई ए’क्शन नहीं लिया गया। इससे साफ़ होता है कि संरक्षण देने का काम बीजेपी करती है। हमारी सरकार किसी को संरक्षण नहीं देती है। गलत काम करने वालों का गलत नतीजा होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे ऐसे लोगों को नेता विरोधी दल बना दिया गया है।
Be First to Comment