Press "Enter" to skip to content

हाल-ए-मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल! मरीजों के बेड से ढोया जा रहा कचरा

मुजफ्फरपुर: बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत की कहानी आए दिन सुर्खियां बनती हैं। अस्पताल में बेड की कमी के कारण जमीन पर लिटाकर मरीजों का इलाज किया जाना यहां आम बात है, ऐसे में अगर किसी अस्पताल में बेड को ही कचरा ढोने का साधन बना दिया जाए तो इसे आप क्या कहेंगे।

Muzaffarpur News: हाल-ए-मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल! मरीजों के बेड से ढोया जा  रहा कचरा - picking up garbage on the bed of patients in muzaffarpur sadar  hospital - Navbharat Times

बिहार में ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर जिले में देखने को मिला जब सदर अस्पताल में बेड से कचरा ढोने का एक और वीडियो वायरल हुआ।

सदर अस्पताल में जनरल वार्ड के सामने मरीज के इलाज करने वाला चक्के वाले बेड को ठेला बनाकर मेडिकल वेस्टेज ढोया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद स्वाथ्य विभाग भी हरकत में आया और पूरे मामले के आदेश दिए गए हैं।

कुछ दिनों पहले भी कचरा ढोने का वीडियो आया था सामने
बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के सदर अस्पताल में मरीजों के बेड से कचरा ढोने का वीडियो कुछ दिन पहले भी सामने आया था, जिसे लेकर सिविल सर्जन डाक्टर यूसी शर्मा ने जांच का आदेश भी दिया था।

सदर अस्पताल में जनरल वार्ड के सामने मरीज के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चक्के वाले बेड को ठेला बनाकर मेडिकल वेस्टेज ढोया जा रहा था। नया वीडियो सामने आने के बाद सिविल सर्जन ने कहा कि गलत है, जिसने भी ऐसा किया है, उसपर तुरंत कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि मामले में जांच किया जा रहा है।

गौरतलब है कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव स्वास्थ्य सुविधा दुरुस्त करने को लेकर लगातार बयान दे रहे हैं। इस दौरान हाल ही में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निरीक्षण के दौरान बदइंतजामी को लेकर अस्पताल अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया। अब देखने वाली बात है कि इस मामले पर किस पर कार्रवाई होती है।

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from HEALTHMore posts in HEALTH »
More from Health & WellnessMore posts in Health & Wellness »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *