Press "Enter" to skip to content

मेडिकल पढ़नेवालों छात्रों को पीएम मोदी ने दी बड़ी राहत, जानें

जन औषधि दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में सोमवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। सीधा प्रसारण देखने के लिए भाजपा सहित एनडीए के कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी शामिल रहे।

jan aushadhi kendra: 'दवा नहीं है, बाहर से खरीद लो'.. पीएम नरेंद्र मोदी की  महत्वाकांक्षी योजना को यूं पलीता लगा रहे हैं जन औषधि केंद्र - no medicine  available in pm ...

सर्वप्रथम प्रधानमंत्री जम्मू, गुजरात, बिहार के मुजफ्फरपुर एवं पटना सहित अन्य राज्यों के लाभार्थियों एवं जन औषधि संचालकों से बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को बड़ी राहत की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसका लाभ गरीब एवं मध्यम वर्ग के मेडिकल की तैयारी करने वाले बच्चों को मिलेगा।प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की आधी सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेज के समान फीस लगेगी। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने कैं’सर, हृद’यरोग, मधुमे’ह, टी’बी रो’ग सहित अन्य गंभी’र रो’गों के इलाज के लिए आवश्यक 800 से अधिक दवाओं की कीमत को भी नियंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि घुटना प्रत्यारो’पन में लगने वाला खर्च भी नियं’त्रित रहे।

जन औषधि: सरकार की मदद से घर रहकर शुरू करें बिजनेस, कोरोना काल में है  मददगार; ऐसे होगी मंथली इनकम - The Financial Express

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश में 800 से ज्यादा जन औषधि केन्द्र खुला है जिनमें आठ सौ करोड़ से ज्यादा की जेनरिक दवाओं की बिक्री हुई जिससे गरीब व मध्यम वर्ग को 13 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है। उन्होंने कहा जन औषधि केन्द्र में दवा बाजार मूल्य से काफी कम और बाजार के दवा से समान उपयोगी भी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2015 की जुलाई में प्रधानमंत्री जन औषधि की योजना बनी थी। जन औषधि केन्द्र की दवा सरकार एवं डब्ल्यूएचओ के द्वारा जांची परखी गया है।प्रधामंत्री के संबोधन से पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने जन औषधि केन्द्र की स्थापना का उद्देश्य एवं उपलब्धि पर चर्चा करते हुए कहा कि 2015-16 में जन औषधि केन्द्र खुला। जन औषधि केन्द्र देश के गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है। जन औषधि केन्द्र में 491 से अधिक दवा मिलती है, जो बाजार की दवा से 50 से लेकर 90 प्रतिशत तक सस्ती है।

जन-औषधि केंद्र खोलकर आप भी ऐसे कर सकते हैं हर महीने 30 हजार रुपए की कमाई,  जानें पूरा प्रोसेस-Latest PMJAY How to open PM Jan Aushadhi Kendra Check  steps to start PMBJP

कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को जन औषधि दिवस पर बधाई दी। भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार कुशवाहा ने भारतीय जन औषधि दिवस की शुभकामना देते हुए कार्यकर्ताओं से जन औषधि केन्द्र एवं जन औषधि की दवाओं के फायदे से अवगत कराने को कहा ताकि गरीब व मध्यम वर्ग के परिवारों को सस्ती दवा उपलब्ध हो सके। 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *