Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: चैम्पियन ऑफ चेंज बना जिला, नीति आयोग ने दी बधाई

देश के पांच सर्वश्रेष्ठ आकांक्षी जिलों का सार्वजनिक करते हुए नीति आयोग ने ट्वीट कर चैम्पियंस ऑफ चेंज की डेल्टा रैंकिंग जारी की है, साथ ही झारखंड के एक समेत बिहार के चार जिलों को शिक्षा के क्षेत्र में देश का पांच सर्वश्रेष्ठ सुधार वाला जिला माना गया हैं।

Niti Aayog: नीति आयोग ने पेश की निजीकरण सूची, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक शीर्ष उम्मीदवार - Niti aayog niti aayog presents the list of banks for privatization - Latest News &नीति आयोग ने बिहार के चार जिलों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन उपलब्धि के लिए बधाई दी है। झारखंड के दुमका के बाद नीति आयोग ने मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, बांका और शेखपुरा जिलों की रैंकिंग देश के राज्य में क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर करते हुए इन जिलों को परिवर्तन का चैम्पियन घोषित करते हुए बधाई दी है।नीति आयोग द्वारा ट्वीट कर सार्वजनिक की गई डेल्टा रैंकिंग अक्टूबर 2021 में जिलों के प्रदर्शन पर आधारित है। आयोग की ओर से कहा गया है कि शिक्षा आत्मनिर्भर भारत की महत्वपूर्ण पूंजी है। इसके साथ ही क्रमश: पांच जिलों दुमका, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, बांका और शेखपुरा को नीति आयोग ने अक्टूबर 2021 के लिए आकांक्षी (एसपिरेशनल) जिला घोषित किया है।बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने इस उपलब्धि पर खुशी का इजहार किया है। साथ ही, चारों जिलों के शिक्षाधिकारियों को इसके लिए बधाई दी है।शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने पूछे जाने पर कहा कि नीति आयोग की यह मान्यता महत्वपूर्ण है। यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में तथा उनके दिशा निर्देश पर क्वालिटी एजुकेशन को लेकर किये जा रहे कार्यों का परिणाम है। नीति आयोग कई पैमानों पर देशभर के जिलों में से कुछ ही को सर्वश्रेष्ठ जिला मानते हुए डेल्टा रैंकिंग जारी करता है।

Share This Article
More from AURANGABADMore posts in AURANGABAD »
More from BANKAMore posts in BANKA »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from LatestMore posts in Latest »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *