पटना : बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन ने गुरुवार को कहा कि विपक्ष को सूबे में अपराध नियंत्रण पर बोलने का हक ही नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष में जो लोग बैठे हैं, पहले उनकी ही सरकार थी।
सरकार के क्राइम कंट्रोल पर सवाल को लेकर मंत्री ने कहा कि विपक्ष को इस मामले में बोलने का हक ही नहीं है। उनकी सरकार में जो क्राइम के हालात थे, वह किसी से छुपे हुए नहीं है।
मधुबनी में पत्रकार अविनाश झा की हत्या को लेकर मंत्री ने कहा कि हम कल खुद बेनीपट्टी गए थे और वहां हमने पत्रकार के परिजनों से मुलाकात की है। उन्होंने जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
मंत्री ने कहा कि हम डीजीपी से भी बात करेंगे। इस मामले में जो भी दोषी होंगे, जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे। वही जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि विपक्ष लगातार यह कह रही है कि जब भी आपसे क्राइम पर सवाल पूछा जाता है तो आप पिछले 15 साल को गिनाने लगते हैं और क्यों बैठ जाते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि नहीं ऐसा कुछ भी नहीं है।
मंत्री ने कहा कि इस सरकार में क्राइम होता है, तो दोषी भी जल्द से जल्द पकड़े जाते हैं और उन पर कड़ी कार्रवाई भी की जाती है। उन्होंने कहा कि अपराध तो बहुत जगह हो जाता है लेकिन बिहार में जब अपराध होता है तो दोषी भी पकड़े जाते हैं। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाती है।
Be First to Comment