पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी कानून से पीछे नहीं हटने वाले हैं। सोमवार को जनता दरबार के दौरान उन्होंने इसके स्पष्ट तौर पर संकेत दे दिये। उन्होंने साफ कर दिया कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी कानून में कोताही बरतने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सूबे में लोग शराब का सेवन लोग नहीं करें, इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब पियोगे तो मरोगे इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जनता दरबार कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से कहा कि मंगलवार को शराबबंदी कानून को लेकर किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसकी बैठक में सभी मंत्री, पदाधिकारी और डीएम-एसपी मौजूद रहेंगे।
आजादी को लेकर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसी बातों का नोटिस ही नहीं लिया जाना चाहिए। मैं इन बातों का नोटिस नहीं लेता। इस पर चर्चा ही नहीं होनी चाहिए। कौन नहीं जानता है कि देश को आजादी कब मिली थी।
Be First to Comment