गोपालगंज : जिले में कोरोना टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन 28 अक्टूबर को महा अभियान चलाएगा। इस दिन जिले भर में जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों को कोरोना का टीका दिया जाएगा।
इसको लेकर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को बताया कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है। कई देशों में कोरोना के मरीजों के दिन पर दिन बढ़ोतरी की सूचना मिल रही है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में बेड से लेकर वैक्सीन, ऑक्सीजन दवा आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश सिविल सर्जन को और डीपीएम सहित स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है। उन्होंने बताया कि तीसरी लहर की आशंका है। इससे इनकार नहीं किया जा सकता है।
प्रशासन की ओर से जिले में 17,93,208 लोगों को वैक्सीन दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से 12,57,584 लोगों का पूर्ण टीकाकरण कर गोपालगंज जिला अपने लक्ष्य का 70.15 फीसद उपलब्धि हासिल कर चुका है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण में जिला सूबे में पांचवें स्थान पर है।
उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर को स्वास्थ्य विभाग के 350 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों की टीम गांवों और कस्बों में जाकर टीकाकरण करेगी। सभी छोटे-बड़े बाजार और हाट में भी कैंप लगाया जाएगा। महाअभियान में बीडीओ, सीओ सहित प्रखंड स्तरीय अधिकारियों और कर्मियों को भी लगाया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीककरण हो सके।
Be First to Comment