बेगूसराय : लोक आस्था के महापर्व छठ, दीपावली और काली पूजा को देखते हुए कलेक्ट्रेट स्थित कारगिल विजय सभा भवन में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई।
इस दौरान कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए छठ घाटों पर भीड़ नहीं लगाने और काली पूजा में मेला नहीं लगाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में डीएम अरविंद कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें पूजा को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते सक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन पर भी चर्चा की गी। बैठक में काली पूजा को लेकर कहीं भी पूजा पंडाल, संस्कृति कार्यक्रम और मेले का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया गया है।
पूजा पंडालों में भीड़ न हो इसपर विशेष ध्यान दिया जाना जरूरी है। श्रद्धालु एक एक कर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पूजा पंडालों में पूजा करेंगे। वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी।
इस दौरान निर्णय लिया गया कि सार्वजनिक जगहों पर लोगों के एकत्रित होने से पहले मास्क की व्यवस्था होनी चाहिए। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि छठ पूजा के दौरान घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत बैरिकेडिंग, घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने और सैनेटाइजर का उपयोग करना जरूरी है।
Be First to Comment