Press "Enter" to skip to content

नेपाल में सैलाब का कहर, महाकाली नदी बहा ले गई सड़क

नेपाल : जब बारिश की बूंदे सैलाब बनकर नदियों में बहती हैं, तो नजारा कितना भयावह और डरावना होता है, इसकी कल्पना नहीं कर सकते।

बरसात का मौसम बीत जाने के बाद नेपाल की महाकाली नदी में आई सैलाब से पूरे देश में हाहाकार मचा दिया है। महाकाली नदी की तेज रफ्तार के बीच में जो आया तिनके की तरह बहता चला गया।

महाकाली नदी ने भाइरल रोड को पूरी तरह काट दिया है। रोड के करीब 50 मीटर हिस्से को नदी अपने साथ बहा ले जा चुकी है। नदी की लहरों की आवाज से आसपास के लोग काफी दहशत में हैं।

महाकाली नदी के पानी से बदईपुर और पिपरिया गांवों में परेशानी बढ़ चुकी है। अब दोधरा चाडनी नगर पालिका वार्ड नंबर 1 में बलबंद जीरो पॉइंट के पास चार मीटर क्षेत्र के तटबंध को भी महाकाली नदी ने काटना शुरू कर दिया है।

स्थानीय लोग, सशस्त्र पुलिस बल, नेपाल पुलिस और जनप्रतिनिधि नदी द्वारा तोड़े जा रहे तटबंध पर तिरपाल और पत्थर लगा रहे हैं, ताकि बाढ़ के खतरे से बचा जा सके।


इस बीच महाकाली नदी के गांव में घुसने की आशंका से दोधरा चाडनी नगर पालिका के लोग काफी दहशत में आ गए हैं। लोगों का पलायन भी शुरू हो चुका है।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from INTERNATIONALMore posts in INTERNATIONAL »
More from LatestMore posts in Latest »
More from NEPALMore posts in NEPAL »
More from NewsMore posts in News »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *