दरभंगा : पंचायत चुनाव में गस्ती पर निकलने दरभंगा के एसएसपी बाबू राम के काफिले पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। हालांकि, एसएसपी पथराव में बाल-बाल बच गए। लेकिन, उनके साथ चल रहे दो पुलिस वाहनों के शीशे टूट गये।
इस दौरान मामला बिगड़ता देख काफिला जैसे तैसे आगे निकल बहेड़ा थाना पहुंचा। वहां से भारी संख्या में ज़िले से पुलिस बल के साथ एसएसपी खुद मौके पर पहुचे और उपद्रवियों की धर-पकड़ शुरू की गई। इस दौरान दर्जन भर लोग गिराफ्तार किये गए हैं। अच्छी बात यह रही कि एसएसपी की सूझबूझ के कारण पत्थरबाजी में कोई भी पुलिसकर्मी जख्मी नहीं हुआ ।
घटना दरभंगा के बहेड़ी प्रखंड के हावीडी बसकट्टी गांव की है। बताया जा रहा है कि मतदान के दौरान बूथ पर एक उम्मीदवार के समर्थक द्वारा दबंगता दिखायी जा रही थी। इसी दौरान एसएसपी खुद पहुच गए और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया।
इसी व्यक्ति को छुड़ाने के लिए लोगो ने हंगामा शुरू कर दिया और देखते ही देखते एसएसपी के काफिले पर पत्थरबाजी सुरु कर दी । तत्काल मौके की नजाकत को देखते एसएसपी बाबू राम ने सूझबूझ का परिचय दिया और वहां से निकल गए।
बाद में भारी संख्या में दोबारा मौके पर पहंुच कर उपद्रवियों के खिलाफ गिरफ्तारी के बाद कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है । करीब दर्जन भर लोग गिराफ्तार किये गए हैं, जबकि लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस की छापेमारी भी की जा रही है।
एसएसपी बाबू राम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वे जब हावीडीह के इस बूथ पर पहुंचे तो एक प्रत्याशी के समर्थक बूथ पर दबंगता दिखा रहे थे। कुछ लोगो को तब हिरासत में लिया गया। इसके बाद जैसे ही पुलिस गाड़ी आगे बढ़ी, पीछे से कुछ लोगों ने पुलिस काफिले पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इससे दो पुलिस वाहनों के शीशे टूट गए हैं। हालंाकि, कोई पुलिसकर्मी जख्मी नहीं हुआ है। फिलहाल दर्जनभर उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।
Be First to Comment