सारण : एशिया का प्रसिद्ध सोनपुर मेला लगाने के लिए इस बार सोनपुर नागरिक विकास मंच ने कमर कस ली है। मंच की ओर से मेला लगाने की मांग के समर्थन में अनुमंडल कार्यालय के समक्ष शान्तिपूर्ण धरना दिया गया।
धरने में शामिल लोगों ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले साल मेला नहीं लगाया गया था। इस कारण सोनपुर और आसपास के सैकड़ो गांवों की आर्थिक हालत दयनीय हो चुकी है। दूर प्रदेश से आने वाले व्यवासायियों की आर्थिक हालत भी खराब है।
लोगों ने कहा कि सोनपुर मेला यहां के लोगों के लिए जीवन यापन का प्रमुख श्रोत है। लेकिन, कोरोना को लेकर कहीं इस बार भी सरकार मेला नहीं लगाने की घोषणा कर दे, इसलिए सोनपुर नागरिक विकास मंच ने पहले ही सरकार को चेतावनी दे दी है।
धरने में शामिल लोगों ने कहा कि यह तो एक झांकी है। अगर सोनपुर मेला रोकने की घोषणा की गयी तो हम किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं।
Be First to Comment