पश्चिम चंपारण जिले के नौतन में पंचायत चुनाव को स्वच्छ और निष्पक्ष वातावरण में कराने के लिए बीडीओ ने प्रखंड कृषि सभागार में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये।
बीडीओ निभा कुमारी ने कहा कि पंचायत चुनाव में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। इस दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसका हमें विशेष ध्यान रखना है।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बूथों के सत्यापन में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग बिहार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पूरी मुस्तैदी से निर्वाचन कार्यो को समय पर पूरा करने पर विशेष चर्चा हुई।
मौके पर सुनील पासवान, विनोद सिंह, प्रभु नाथ यादव ,वीरेंद्र सिंह, मनोज कुमार ,अनिल कुमार, कृष्ण मुरारी ,नगीना पासवान, सीताराम राउत ,त्रिपुरारी राय, वीरेंद्र माझी ,जाफर अजीज, अश्वनी कुमार, आर्यन कुमार सभी नोडल पदाधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
Be First to Comment