मधुबनी जिले के खुटौना थाना क्षेत्र के नवटोली गांव में घर में अपनी बेटियों के साथ सोई विधवा के शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गयी। इसके बाद आरोपित वहां से भाग निकला।
इस दौरान विधवा बुरी तरह से झुलस कर जख्मी हो गयी। महिला को स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद डीएमसीएच और फिर वहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
महिला की हालत नाजुक बतायी जा रही है। फिलहाल उसे पटना के गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय सांसद रामप्रीत मंडल ने घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
पुलिस के अनुसार, घटना को अंजाम देने वाले पहले से ही पूरी व्यवस्था कर चुके थे। अनुमान है कि अपराधियों ने पहले सारे बल्ब खेाल कर निकाल लिये गये थे।दूसरे घरों में सोये लोगों के दरवाजे बाहर से बंद कर दरवाजों पर कुंडी चढ़ा दी गयी थी।
आग लगने के बाद जब चीख-पुकार मची तो अंदर सोई सुमित्रा देवी की बड़ी बेटी बबिता अपने पति गोपाल कुमार के साथ बाहर आयी। सुमित्रा देवी के साथ सोई सरिता व अन्य सभी ने पानी डाल कर उठ रही लपटों को बुझाया। इस दौरान वे बुरी तरह झुलस गई थीं। इसके बाद आनन फानन में उन्हें खुटौना पीएचसी लाया गया, जहां उन्हें तुरंत डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
सुबह होते होते डीएमसीएच पहुंची उक्त महिला की अत्यंत नाजुक हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इसके बाद सगे संबधियों की सलाह पर उन्हें पटना के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर पाकर नवटोली स्थित सुमित्रा देवी के घर पहुंचे क्षेत्रीय सांसद रामप्रीत मंडल ने घटना पर दु:ख और चिंता वक्त करते हुए इस अमानवीय कृत्य किए के लिए जिम्मेवार वक्ति के खिलाफ कठोर कानूनी कारवाई की मांग की।
उन्होंने पीड़ित परिवार को तत्काल अपने पास से 5000 रुपए प्रदान किए। उन्होंने पटना गंगाराम अस्पताल को फोन कर हर संभव बेहतर चिकित्सा महिला को उपलब्ध कराने को कहा। हालचाल लेने गए पूर्व मुखिया अबुल बरकात ने 5000 और जिप सदस्य अरविंद महतो ने 3000 रुपए नगद दिए। वहां मौजूद अन्य वक्तियो ने भी पीड़ित परिवार की सहायता की।
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि अभी तक पीड़िता का फर्द ब्यान नहीं मिल सका है। इस कारण विधिवत एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकी है। लेकिन, पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Be First to Comment