केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान पर ह’मला बोला है। चिराग की ओर से खुद को पीएम का हनु’मान कहे जाने पर कहा कि वे खिलौ’ना रूपी गदा लेकर चुना’वी मैदान में हैं। बड़बोलेपन में कहे जा रहे उनके किसी भी बयान से एनडीए को कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है। पीएम ने साफ कर दिया है कि एनडीए में चार ही दल हैं और इसके नेता नीतीश कुमार हैं। बिहार की ज’नता समझदार है। ज’नता ने फिर से नीतीश कुमार को सीएम बनाने का निर्ण’य ले लिया है।
बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्य’काल में वह पत्रकारों से अनौप’चारिक बातचीत कर रहे थे। भविष्’य में लोजपा को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामि’ल करने के सवाल पर कहा कि फिलहा’ल बिहार में चुनाव है और हम नीतीश कुमार को सीएम बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस चुना’व में कई मिथक टूटेंगे। आजादी से लेकर अब तक पूर्वी भारत पर सबसे अधिक ध्यान प्रधान’मंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिया है। एक ओर जहां नि:शुल्क राशन, किसान सम्मान योजना, उज्ज्वला योजना, घर-घर बिजली, शौचा’लय से लोगों को व्य’क्तिगत लाभ मिला तो दूसरी ओर रेलवे, सड़क, गैस पाइप’लाइन, आधारभूत संरच’ना के क्षेत्र में ऐतिहासिक निवेश हुए। पाइप से घर तक गैस पहुंचाने की योजना बिहार के डेढ़ दर्जन जिलों में शुरू है। पूर्णिया, दरभंगा जैसे जिलों में एय’रपोर्ट शुरू हो रहे हैं।
जनता जंगल’राज-2 नहीं आने देगी, पूर्ण बहु’मत से नीतीश के नेतृत्’व फिर बनेगी सर’कार: धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देशभर के पिछड़े जिलों की पहचान कर विशेष योज’ना बनाई गई। इससे गरीबों में सर’कार के प्रति आशा जगी है। पीएम का मानना है जब तक पूर्वी भारत का विकास नहीं होगा, देश का विका’स नहीं हो सकता। धान के बाद अब मकई से भी इथनॉल के उत्पाद’न की मंजूरी मिल गई है। इसका सबसे अधिक लाभ बिहार को मिलेगा। रोजगार के अवसर उप’लब्ध होंगे। इससे देश को एक लाख करोड़ के कम कच्चे तेल की आयात करनी पड़ेगी।
Be First to Comment