Press "Enter" to skip to content

बिहार विधा’नसभा चु’नाव: सीएम नीतीश और यू’पी CM योगी आज 8 क्षे’त्रों में करेंगे चुना’व प्र’चार

बिहार विधानपर’सभा चु’नाव को लेकर दूसरे चर’ण का प्रचार कार्य बंद हो गया है। आज से तीसरे और अंतिम चरण के लिए चु’नाव प्रचार जोड़ पकड़ेगा। इसी कड़ी में आज एनडीए प्रत्या’शियों के समर्थन में जद यू अध्यक्ष और बिहार केसीएम नीतीश और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत भाज’पा के कई बड़े नेता अलग-अलग विभिन्न जनसभाओं को संबो’धित करेंगे। ये है उनका कार्यक्रम।

 

नीतीश पांच विधान’सभा क्षेत्रों में

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पांच विधान’सभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्या’शियों के समर्थन में जन’सभाओं को संबोधि’त करेंगे। मधेपुरा जिले के आलमनगर व बिहारीगंज तथा सुपौल जिले के त्रिवे’णीगंज, पिपरा और निर्मली में उनकी सभाएं होंगी। इधर, मुख्यमंत्री ने रविवार शाम में पार्टी प्रदेश कार्या’लय के कर्पूरी सभागार से सुरसंड, बाजपट्टी, कदवा, अमौर और आलमनगर विधान’सभा क्षेत्र के लोगों और कार्य’कर्ताओं को वर्चुअल माध्यम से संबो’धित किया।

 

 

भाजपा नेताओं के चु’नाव प्रचार का कार्यक्रम

भाज’पा के प्रदेश सह मीडिया प्रमुख पंकज सिंह के अनुसार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को तीन चुना’वी सभाओं को संबोधित करेंगे। उनकी पहली सभा सुबह 11:00 बजे राजकीय मध्य विद्यालय दौनाहा, बाल्मीकिनगर प्रांगण में, दूसरी सभा दोप’हर 12:10 पर हाईस्कूल भवनरी, आदापुर प्रखंड रक्सौल विधानस’भा, तीसरी सभा दोपहर 1:45 पर किसान मैदान रीगा, सीतामढ़ी में होगी।

इसके अलावा उपमुख्’यमंत्री सुशील कुमार मोदी की पहली सभा सुबह 10:30 पर हाई’स्कूल सरफुद्दीनपुर बोचहा मुजफ्फरपुर, दूसरी 11:35 पर श्यामा बुनियादी विद्यालय रतवारा, बांद्रा प्रखंड, गायघाट विधा’नसभा, तीसरी दोपहर 12:50 बाजपट्टी हाईस्कूल का मैदान बाजपट्टी सीतामढ़ी, चौथी सभा दोप’हर 2:00 बजे बसैठा हाईस्कूल मैदान बेनीपट्टी, मधुबनी में होगा। दोपहर 3:05 बजे वे विधान’सभा बहादुरपुर में रोड शो करेंगे।

 

केंद्रीय गृह राज्य’मंत्री नित्यानंद राय की पहली सभा सुबह 10:25 पर मरचा हाईस्कूल कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, दूसरी 11:25 पर राम जेवर उच्च विद्यालय औराई मुजफ्फ’रपुर, तीसरी सभा दोपहर 12:20 बजे अहिल्या स्थान का मैदान जाले दरभंगा, चौथी दोपहर 1:15 बजे बाढ़ पो’खर लालगंज पंचायत, केवटी दरभंगा, पांचवीं सभा दोपह’र 2:10 बजे उजैना हाईस्कूल हायाघाट, दरभंगा, छठी दोपहर 3:05 बजे बेसिक स्कूल, मरीचा मोरवा, समस्’तीपुर, सातवीं शाम 4:00 बजे भेरोखडा मध्य विद्या’लय मैदान पातेपुर, वैशाली।

 

कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार और स्’वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे का रोड शो सुबह 11:45 बजे जोगबनी हाईस्कूल फारबिसगंज, अररिया में होगा। सभा दोपहर 1:10 बजे जनता उच्च विद्यालय पिठौरा, नरपतगंज अररिया, दूसरी दोपहर 3:00 बजे उत्क्रमित मध्य विद्या’लय बसतौल, प्राणपुर कटिहार में होगी। सांसद मनोज तिवारी की सभा 11:15 बजे गोरेलाल मेहता महावि’द्यालय बनमनखी, पूर्णिया, दूसरी जन’सभा दोपहर 12:40 बजे एमएल आर्या कॉलेज मैदान, कसबा पूर्णिया, तीसरी दोपहर 2:05 बजे बासमती उच्च वि’द्यालय, पोठिया कोढ़ा, कटिहार में होगी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *