Press "Enter" to skip to content

Bihar Assembly Election 2020: दूसरे च’रण के लिए इन 94 सी’टों पर आज शाम से चुना’व प्र’चार बंद

बिहार विधान’सभा चु’नाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों के लिए चुना’व प्रचार का शोर रविवार की शाम को थम जाएगा। कुल 1463 उम्मी’दवार चुना’व मैदान में हैं। इनमें 1316 पुरुष, 146 महिला एवं एक थर्ड जेंडर की प्रत्’याशी शामिल हैं। इस चरण में 623 निबंधित गैर मान्यता प्राप्त दलों से तो 513 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव में अपना भा’ग्य आजमा रहे हैं।

 

चुनाव क्षेत्रों में चार बजे तक मतदान होना है वहां रवि’वार की शाम चार बजे और जिन क्षेत्रों में छह बजे तक मतदान होना है वहां शाम छह बजे के बाद चुनाव प्रचार समा’प्त हो जाएगा। चुनाव आयोग के अनुसा’र मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व इन सीटों के प्रत्याशी सिर्फ व्यक्तिगत जनसं’पर्क के माध्यम से ही वोट देने की अपील कर सकेंगे। चुना’वी सभा, नुक्कड़ सभा इत्यादि से होने वाले चुना’व प्रचार पर रोक लग जाएगी।

 

कई प्रमुख नेता चुनाव मैदा’न में

इस चरण में चार मंत्री प’टना साहिब से नंद किशोर यादव, मधुबन से राणा रणधीर सिंह,नालं’दा से श्रवण कुमार और हथुआ से रामसेवक सिंह चुनाव मैदान में हैं। इनके अलावा कुम्ह’रार से अरुण सिन्हा, चेरिया बरि’यारपुर से मंजू वर्मा, राघोपुर से तेजस्वी यादव, हसनपुर से तेजप्रता’प यादव सहित कई प्रमुख नेता चुना’व मैदान में हैं।

 

किस दल के कितने प्रत्याशी

जदयू 43

भाजपा 46

कांग्रेस 24

राजद 56

लोजपा 52

रालोसपा 36

सीपीआई 04

सीपीएम 04

बसपा 33

राकांपा 29

आठ निर्वाचन क्षेत्रों में शाम चार बजे तक ही मतदा’न

आठ निर्वा’चन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही जबकि शेष 86 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वो’टिंग होगी।

सिटिंग सीटें

राजद 31

जदयू 30

भाजपा 22

लोजपा 02

कांग्रेस 07

Share This Article
More from ARARIAMore posts in ARARIA »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »
More from NewsMore posts in News »
More from PoliticsMore posts in Politics »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *