कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है सुनाकर सुर्खियों में आने वाले कवि कुमार विश्वास को अब किसी परिचय की जरूरत नहीं है। एक समय युवाओं की जुबान पर कुमार विश्वास के लफ्ज़ बैठे रहते थे। कवि से राजनेता बने कुमार विश्वास फिर लाइमलाइट में हैं।

कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शादी के बाद फिर चर्चा बटोर रही हैं। इस बार उनका विदेश जाकर लाइमलाइट में आया बदला हुआ रूप चर्चा में छाया है। विदेश में पति की बाहों में वह मॉर्डन अंदाज में नजर आईं। इसकी तस्वीरें अब हर जगह छाई हुई हैं।

कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा ने 2 मार्च को पवित्र खंडेलवाल के साथ सात फेरे लिए। दोनों अपने परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे। इसकी तस्वीरें अभी भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। जहां शादी में अग्रता लाल जोड़ा पहनकर दुल्हन बनीं, तो दिल्ली में अपनी रिसेप्शन पार्टी के लिए उन्होंने साड़ी लुक अपनाया। जहां पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे।




Be First to Comment