Press "Enter" to skip to content

बीआरएबीयू अतिथि प्राध्यापक संघ द्वारा पटना में सेवा नियमितीकरण को लेकर हुई संयुक्त बैठक

मुजफ्फरपुर : बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय अतिथि प्राध्यापक संघ के प्रतिनिधि मंडल एवं अन्य विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि मंडल ने पटना में सेवा नियमितीकरण को लेकर संयुक्त बैठक की। 

  • मुख्यमंत्री से मिलने हेतु प्रतिवेदन मुख्यमंत्री सचिवालय में प्रस्तुत किया गया।
  • संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से मिलकर सेवा नियमितीकरण का प्रतिवेदन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल को मिलने हेतु समय मुहैया कराया जाएगा।

बता दें, कि अतिथि प्राध्यापकों के सेवा नियमितिकरण और 65 वर्ष तक सेवा विस्तारीकरण की मांग को लेकर एमएलसी डॉ संजीव कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री और डॉ संजय कुमार सिंह ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है। संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया की सभी विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि मंडल समय-समय पर पटना में शिक्षा मंत्री, कैबिनेट मंत्री एवं विधान पार्षदों से लगातार मिलकर अपनी बातों को पहुंचाते रहेंगे। मुख्यमंत्री का समय मिलते ही सभी विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री के साथ संयुक्त बैठक करेंगे।

मौके पर बिहार विश्वविद्यालय से डॉ ललित किशोर, डॉ सर्वेश्वर कुमार सिंह, डॉ राकेश कुमार, डॉ राकेश रंजन, डॉ संजय कुमार यादव, पटना विश्वविद्यालय से डॉ कुमार जयप्रकाश, डॉ मनोज कुमार, डॉ प्रवीण कुमार, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से डॉ रहमान, डॉ नितीश वर्धन, डॉ नवीन कुमार सिंह, मुंगेर विश्वविद्यालय से डॉ मनोज कुमार, जयप्रकाश विश्वविद्यालय से डॉ अजय कुमार, डॉ पंकज कुमार उपस्थित रहे।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *