MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन- 2020 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में विभिन्न कोषांगों का गठ’न किया गया है।
आज जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में कोवि’ड प्रबंधन कोषांग की बैठक आहूत की गई और जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बिहार विधान सभा आम निर्वाचन में कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन/कोविड प्रब’न्धन कोषांग / स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी द्वारा को’विड-19 संक्र’मण से सुर’क्षा को लेकर प्राप्त बस्तुएं यथा ;- मास्क गलब्स, सैनिटा’इजर इत्यादि का सुर’क्षित भंडारण एवं उसके पैकेजिंग को लेकर निर्देश दिया गया। मालूम हो कि उत्तर बिहार में मुजफ्फरपुर को सेंटर बनाया गया है जहां से कई जिलों को कोवि’ड-19 से संक्र’मण से ब’चाव से संबंधित वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में भंडा’रण एवं पैके’जिंग का कार्य किया जा रहा है।
नोडल पदाधिकारी, एसीएमओ द्वारा बताया गया कि संबंधित वस्तुएं आनी शुरू हो गई हैं। विभाग के निर्दे’श के आलोक में शीघ्र ही उसका पैकेजिंग कर संबंधित जिलों को ह’स्तगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस क्रम में सो’शल डिस्टें’सिंग, मास्क और सैनिटा’इजर का प्रयोग भी किया जा रहा है ताकि संक्र’मण का ख’तरा न हों। बैठक में मतदान के एक दिन पूर्व सभी मतदान केंद्रों के सैनिटा’इजेशन को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्दे’श दिए गए। साथ ही कोरो’ना मरी’जों के लिए पोस्टल बैलट से मतदान की व्यवस्था सुनि’श्चित कराने को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों को निर्दे’शित किया गया।
बैठक के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह ने जिले के आम मतदाताओं से अपी’ल की कि को कोरो’ना से ड’रने की जरूरत नहीं है, सत’र्क रहने की जरूरत है। उन्होंने अपी’ल किया कि 3 नवंबर और 7 नवंबर 2020 को जिले के सभी योग्य मतदाता अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पर आएं और मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनि’श्चित करें। उन्होंने कहा कि कोरो’ना संक्र’मण से बचाव के लिए सभी मतदान केंद्रों पर जिला प्रशासन द्वारा मुक’म्मल व्यवस्था सुनि’श्चित की जा रही है।
Be First to Comment