पटना : बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर विमानों की लेटलतीफी और फ्लाइट को ऐन मौके पर रद्द कर दिए जाने पर रोक नहीं लग पा रही है। इससे यात्रियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। दरभंगा एयरपोर्ट पर पिछले करीब एक महीने से समय का पालन नहीं हो पा रहा है। लगभग रोजाना फ्लाइट या तो देर से पहुंचती है या फिर रद्द कर दी जाती है। इससे यात्रियों को कई परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। ऐसे में अब दरभंगा और आसपास के इलाकों में रहने वाले यात्री दिल्ली, मुंबई समेत अन्य शहरों की यात्रा करने के लिए पटना एयरपोर्ट की ओर रुख करने लगे हैं।
दरभंगा एयरपोर्ट पर रविवार को भी सुबह 10.05 बजे मुंबई से आने वाली एसजी 115 नंबर की फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। फलस्वरूप इस फ्लाइट से यात्री न तो दरभंगा आ सके और न ही दरभंगा से मुंबई जा सके। मुंबई से दुबई तक का टिकट लेने वाले यात्रियों को आर्थिक व मानसिक परेशानी झेलनी पड़ी। इस वजह से दरभंगा एयरपोर्ट पर विमानन कंपनी के कर्मियों से कई यात्रियों की कहासुनी भी हो गई।
विमानों को रद्द कर दिए जाने या लेट आने से कई यात्री अब पटना एयरपोर्ट का रुख करने लगे हैं।
Be First to Comment