Press "Enter" to skip to content

भागलपुर से हावड़ा के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, पीएम मोदी इस दिन दिखाएंगे हरी झंडी

भागलपुर : भागलपुर से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात इसी महीने मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से इस ट्रेन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इसके लिए रेलवे बोर्ड से आधिकारिक तौर पर मालदा रेल मंडल को पत्र आ गया है। भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर उद्घाटन समारोह होगा। उद्घाटन वाले दिन यह ट्रेन भागलपुर से सुबह 11 बजे रवाना होगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए रात 8 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

Bhagalpur Station: भागलपुर स्टेशन पर बढ़ जाएगा प्लेटफॉर्म, और ट्रेनों का भी  होगा स्टॉपेज; यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं - Six platforms of Bhagalpur  station will be ...

मालदा के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है। भागलपुर स्टेशन पर 15 सितंबर को होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम में रेल डिवीजन के आला अधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा भागलपुर के सांसद अजय मंडल, खगड़िया सांसद राजेश वर्मा समेत भागलपुर के विधायक, एमएलसी सहित अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। इसके अलावा डीआईजी, डीएम और एसएसपी को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।

उद्घाटन के दिन 15 सितंबर को भागलपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 11 बजे रवाना होगी। 11.30 बजे गाड़ी बाराहाट पहुंचेगी। यहां 20 मिनट ठहराव के बाद बांका के सांसद गिरधारी यादव इसे हरी झंडी दिखाएंगे। यहां पर भी समारोह का आयोजन किया जाएगा। बाराहाट के बाद मंदार हिल, हंसडीहा, नौनीहाट, दुमका, रामपुरहाट, बोलपुर होते हुए यह ट्रेन रात 8 बजे हावड़ा पहुंचेगी। हालांकि, ट्रेन का यह शेड्युल उद्घाटन वाले दिन का है। इस दिन यह ट्रेन 7 स्टेशनों पर 20-20 मिनट तक रुकेगी। इस वंदे भारत का रेगुलर टाइम टेबल अलग से जारी किया जाएगा।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *