झारखंड के पूर्व सीएम और कभी हेमंत सोरेन के खास रहे चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल हो गए हैं। चंपई सोरेन ने कुछ दिनों पहले ही साफ कर दिया था कि सीएम पद वापस लिया जाना, उनके लिए अपमानजनक था, इसलिए वो झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़ रहे हैं। बाद में चंपई सोरेन ने ये भी स्पष्ट कर दिया था कि वो हेमंत सोरेन को छोड़कर बीजेपी के साथ जाएंगे।
पूर्व जेएमएम नेता चंपई सोरेन ने आज दोपहर बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए। चंपई सोरेन के साथ-साथ उनके कई समर्थकों ने भी आज बीजेपी का दामन थाम लिया।
चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने से हेमंत सोरेन को बड़ा झटका लगा है। कुछ महीनों बाद ही झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में बीजेपी को चंपई के रूप में ऐसा हथियार मिला है, जो JMM के किले में सेंध लगा सकता है।
Be First to Comment