Press "Enter" to skip to content

पीएमसीएच में 4315 पदों पर होगी बहाली, देखें पूरी जानकारी

पटना : बिहार की राजधानी पटना में बीते दिन मंगलवार को नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक हुई. इस बैठक में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में 4,315 पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. सरकार पीएमसीएच को 5 हजार 462 बेड के अस्पताल में पुनर्विकसित कर रही है।

नीतीश मंत्रिमंडल की बैठक में पीएमसीएच में 4315 पदों के सृजन समेत 36 प्रस्तावों को मंजूरी | #ChhapraToday.com | छपरा टुडे डॉट कॉम |

इसी के तहत मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में नेशनल मेडिकल कमीशन के मानकों के अनुसार पीएमसीएच के लिए कुल 4315 नये पद मंजूर किये गये हैं. आने वाले दिनों में जल्द ही इन पदों पर नयी बहाली होगी. इसके साथ ही कैबिनेट ने पीएमसीएच के 29 अनुपयोगी पदों को वापस लौटा दिया है।

पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के अलावा कैबिनेट ने परिवहन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों में निम्नवर्गीय लिपिक (लेवल-2) के 102 पदों के सृजन की भी स्वीकृति दी है. बिहार मोटरवाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के लिए 15 विभिन्न स्तर के पद और खान एवं भूतत्व विभाग के तहत मुख्यालय स्तर पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर मुख्यालय स्तर पर एक अपर निदेशक (खनिज विकास) व एक पद उप निदेशक (खनिज विकास) की स्वीकृति दी गयी।

गृह विभाग के आरक्षी शाखा में टंकक सहायक के अवर निरीक्षक के सृजित 78 पदों को परिवर्तित कर उतने ही आशु सहायक अवर निरीक्षक के पद के सृजन की स्वीकृति दी गयी. कैबिनेट ने कुल 36 प्रस्तावों पर मुहर लगाई। कैबिनेट ने पटना मेट्रो रेल स्टेशन के निर्माण के लिए राजेंद्र नगर स्थित कॉलेज ऑफ कॉमर्स (शिक्षा विभाग) की 0.0318 एकड़ जमीन कुल एक करोड़ 56 लाख 47 हजार के भुगतान पर नगर विकास एवं आवास विभाग को हस्तांतरित करने की स्वीकृति दी. यहां पर राजेंद्र नगर अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन का निकास द्वार बनना है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *