Press "Enter" to skip to content

#INDO-NEPAL बॉ’र्डर पर सुर’क्षाब’ल के जवान हाई अल’र्ट पर! चलाएंगे संयुक्त अभि’यान, झारखंड सीमा होगी सी’ल

BAGAHAAN : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल बॉ’र्डर पर दोनों देशों के अधिकारियों की बैठक हुई है. चुनाव को लेकर बैठक में सुरक्षा रणनी’ति बनाई गई और सीमावर्ती इलाकों में संयुक्त ऑपरेशन चलाने का निर्णय लिया गया है. नेपाल की ओर से एसपी स्तर के अधिकारी के साथ कई अन्य शामिल हुए तो वहीं भारत की ओर से सश’स्त्र सीमा ब’ल के साथ जिला पुलिस के अधिकारी भी  शामिल हुए और दोनों देशों के बीच सम’न्वय को लेकर भी चर्चा हुई.

चुनाव को लेकर शराब तस्करी पर विशेष नजर
नेपाल बॉ’र्डर पर सुर’क्षा संभाल रही सश’स्त्र सीमा बल 21वीं वाहिनी के सेनानायक राजेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि चुनाव को लेकर अहम बैठक आयोजित हुई जिसमें सुर’क्षा मुद्दों और शराब त’स्करी रोकने पर चर्चा हुई. बैठक में नवल परासी एसपी महेश अधिकारी, सुस्ता इंस्पेक्टर राजेश्वर बजाली. चितवन एसपी एपीएफ दीपक थापा, एएसपी अभि’यान धर्मेन्द्र झा, एसडीपीओ कैलाश प्रसाद आदि शामिल हुए.

बिहार-झारखंड सीमा होगी सील
बता दें कि इससे पहले सुर’क्षा एवं अन्य मुद्दों को लेकर बिहार-झारखंड के अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग बोधगया के एक निजी होटल में हुई. इसमें मतदान से 48 घंटे पहले बॉ’र्डर सी’लिंग की का’र्रवाई के साथ ही विभिन्न जिलों की सीमा पर चे’कपोस्ट का निर्माण पर चर्चा की गयी. बैठक में अंतर्राज्यीय स्तर पर नगद राशि की आवाजाही की जां’च पड़’ताल करने और चो’री छि’पे श’राब एवं हथि’यार ले जा रहे लोगों पर का’र्रवाई ते’ज करने पर रणनी’ति बनाई गयी.
चुनाव को लेकर बिहार-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्स’लियों के खि’लाफ दोनों राज्यों की पुलिस और अर्धसै’निक ब’लों द्वारा संयुक्त अभि’यान की समी’क्षा करते हुए इसे चुनाव तक लगातार जारी रखने की रणनी’ति बनायी गयी ताकि नक्स’ली संगठन चु’नावी प्रक्रि’या में किसी तरह का बा’धा उ’त्पन्न नहीं कर सकें.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *