पटना: केंद्रीय मंत्री और बिहार से तीन बार सांसद रहे गिरिराज सिंह ने मंगलवार (11 जून) को अपने विभाग (टेक्सटाइल मंत्रालय) का कार्यभार संभाल लिया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि आज पहला दिन है। टेक्सटाइल सेक्टर देश में सबसे ज्यादा नौकरी देने वाला सेक्टर है। मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि आने वाले दिनों में हम सब प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में टेक्सटाइल को देश की आकांक्षाओं के अनुरूप आगे बढ़ाने का काम करेंगे, क्योंकि यह किसानों से भी जुड़ा हुआ है।
वहीं तेजस्वी यादव के बयान “केंद्र ने मंत्रालय के नाम पर झुनझुना पकड़ा दिया है” इसपर गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि जनता ने तेजस्वी के हाथ में झुनझुना थमा दिया है, इसलिए वे ऐसी बातें करते रहते हैं।
गिरिराज सिंह ने टेक्सटाइल मंत्रालय का कार्यभार संभालते ही सोशल मीडिया पर लिखा कि वह कपड़ा मंत्री की भूमिका में आकर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहे हैं। यह पद देश की अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विरासत के लिए बहुत महत्व रखता है। कपड़ा उद्योग केवल कपड़े और फैशन के बारे में नहीं है, बल्कि यह हमारे समृद्ध इतिहास, विविध परंपराओं और देश के कारीगरों, श्रमिकों और व्यवसायों की उद्यमशीलता की भावना का प्रतीक है।
उन्होंने आगे लिखा कि टेक्सटाइल मंत्रालय का कार्यभार संभालना एक बड़ी जिम्मेदारी है जिसे वह पूरे उत्साह के साथ स्वीकार करते हैं। साथ मिलकर हम एक ऐसा भविष्य बनाएंगे जो न केवल आर्थिक रूप से मजबूत होगा, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय रूप से भी जिम्मेदार होगा। हमारी आगे की यात्रा अवसरों से भरी हुई है और उन्हें विश्वास है कि सामूहिक प्रयास से हम महत्वपूर्ण मील के पत्थर हासिल करेंगे।
Be First to Comment