Press "Enter" to skip to content

बिहार में झमाझम बारिश से बदला मौसम का मिजाज, लोगों को गर्मी और उमस से मिली राहत

पटना: बीते 24 घंटे में बिहार के कई जिलों में आज सुबह झमाझम बारिश हुई जिससे मौसम का मिजाज ही बदल गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सुपौल, बांका, समस्तीपुर, बगहा और रामनगर में आज सुबह से ही झमाझम बादल बरसे। हालांकि इस बीच आंधी में कई जगह पेड़ गिरे, और कहीं बिजली भी बाधित रही।

Monsoon Alert: अगले 24 घंटे इन 8 राज्यों में होगी भारी बारिश, प्रचंड गर्मी  के बीच आई सबसे बड़ी खुशखबरी | monsoon 2024 imd heavy rain alert for next 96  hours in

 

सुपौल में झमाझम बारिश से सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर टीन शेड उड़ गए। जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद वार्ड 7 में एक पेड़ की टहनी गिरने से 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिर गया। जिस कारण इलाके की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। लगभग आठ घन्टे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। भीषण गर्मी के चलते दोपहर को शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। इस बीच अचानक मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत दी है।

 

वहीं समस्तीपुर में गुरुवार की रात अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। तेज हवा रहने के कारण जिले में कई स्थानों पर पेड़ भी टूट कर नीचे गिर गया। इस कड़ी में सरायरंजन थाना परिसर में भी कई पेड़ टूट कर गिर गया। जिसके कारण पेड़ के नीचे पार्किंग किए गए पुलिस वाहन एवं अग्निशमन वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बीती रात हुई भीषण आंधी और पानी से जिले में कई जगह बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में रात से ही बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है। पेयजल नहीं मिलने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में हाहाकार मचा हुआ है।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *