PATNA : गत 16 सितंबर को एक निजी स्कूल की प्राचार्या ने वार्ड 14 की वार्ड पार्षद श्वेता राय, उसके पति अविनाश कुमार मंटूऔर उसके साथियों के खि‘लाफ धा‘रा-341, 323, 354, 509, 500, 34 आई‘पीसी के तहत प्राथमिकी संख्या 474/20 द‘र्ज करया था। प्प्राथमिकी में पार्षद पति और उनके गुर्गों से शिक्षिकाओं, महिला कर्मचारियों और विद्यालय की छात्राओं के सु‘रक्षा की गु‘हारभी लगाई गयी थी.
स्कूल की शिक्षिकाओं का आरोप है कि चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अबतक किसी भी आरोपी को गिरफ़्तार तो नही सकी है मगर पार्षद पति की उँची पहुँच और दवाब के कारण इस केश को ज़मीनी विवाद से जोड़कर देख रही है।नामज़द की गिरफ़्तारी नहीं होने के कारण विद्यालय की महिला कर्मी किसी अनजाने खतरे को लेकर सशंकित हैं.
वही गर्दनीबाग थानाध्यक्ष के अनुसार पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. इसी क्रम कल केस की आईओ ने पीड़िता और गवाह का बयान दर्ज कर लिया है। जांचोपरांत आरोप सही पाए जाने के बाद सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी सुनिश्चित की जाएगी. वहीं मिली जानकारी के अनुसार गिरफ़्तारी के भय से वार्ड 14 की पार्षद श्वेता राय, उनके पति अविनाश कुमार उर्फ़ मंटू समेत उसके सभीगुर्गे फरार बताये जा रहे हैं.
जानिए पूरा मामला
बता दें की गत 16 सितम्बर को गर्दनीबाग थाना में साधनापुरी स्थित एक बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं और प्रधानाध्यापिका ने वार्ड 14 की वार्ड पार्षद श्वेता राय के कथित दबं‘ग पति अविनाश कुमार उर्फ़ मंटू और उसके गुं‘डों द्वारा विद्यालय की शिक्षिकाओं के साथ छेड़खानी, अश्लील फब्तियां कसने को लेकर आवेदन दिया था.
आवेदन में बताया गया था की छेड़खानी का वि‘रोध करने पर पार्षद पति और उसके गुंडों के द्वारा निरं‘तर धम‘की दी जाती है औरतरह–तरह से आ‘तंकित किया जाता है. विद्यालय की शिक्षिकाओं के अनुसार मंटू एक रंगदा‘र, चरि‘त्रहीन और आप‘राधिक छ‘वि काव्यक्ति है और वार्ड का पार्षद भी रह चूका है, पर महिला सीट आर‘क्षित हो जाने पर फ़िलहाल उसकी पत्नी श्वेता राय वर्तमान में वार्डपार्षद हैं.
अविनाश कुमार उर्फ़ मंटू और उसके गुं‘डे लगातार विद्यालय आते–जाते शिक्षिकाओं को छे‘ड़ते हैं, और अ‘श्लील इ‘शारे करते हुएफ‘ब्तियां क‘सते हैं. अविनाश कुमार उर्फ़ मंटू और उसके गुण्डों पर महिला शिक्षिकाओं के साथ हैवा‘नियत के सारी ह‘दें पार करते हुए उनके निजी अं‘गों के साथ छे‘ड़खानी करने और उनकी इज्ज‘त के साथ खिल‘वाड़ करने का आरोप है.
स्कूल की प्रिंसिपल ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि 21 सितंबर के बाद स्कूल की कक्षा 9 से 12 तक के छात्र–छात्राओं कोनियमित रूप से स्कूल आना है. इन कक्षाओं की छात्राएं बड़ी हैं, जिनकी सुरक्षा आवश्यक है. अविनाश कुमार की पत्नी श्वेता रायवार्ड पार्षद हैं. प्रिंसिपल ने थानाध्यक्ष से गुंडों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने और छात्र–छात्राओं एवं शिक्षिकाओं की सुरक्षाप्रदान करने की मांग की है.
Be First to Comment